Ram Mandir Moorti: 2024 के लोकसभा इलेक्शन की चलती कंट्रोवर्सी के बीच अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है और इसके साथ-साथ राम लल्ला की मूर्ति को भी स्थापित कर दिया गया है। मंदिर के उद्घाटन वाले दिन काफी लोग राम लल्ला के प्राण पत्र प्रतीक्षा वाला कार्यक्रम देख रहे थे। हालांकि एक तरफ काफी लोग मंदिर का निर्माण बिना पूरा हुए और इलेक्शन के समय के दौरान ही, इसके उद्घाटन को पॉलीटिकल चाल भी कह रहे हैं।
अब बहुत से लोग यह भी जानना चाहते हैं कि Ram Mandir Ki Moorti Kisne Banai है। बहुत से लोग उसे कलाकार के बारे में जानना चाहते हैं जिसने राम लल्ला की मूर्ति को तराशा है और अच्छे ढंग से बनाया है। तो इस आर्टिकल के अंदर हम आपको उसे व्यक्ति के बारे में बताएंगे जिसने Ram Mandir Ki Moorti को अपनी बेहतरीन कलाकारी से बनाया है।
यह भी पढ़ें:- आ रहा है ‘Shark Tank India Season 3’, क्या होगा खास इस सीजन में, जानिए सारी जानकारी!
Ram Mandir Ki Moorti इस व्यक्ति ने बनाई है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस व्यक्ति ने राम लल्ला की मूर्ति को खूबसूरत अंदाज में बनाया है उसका नाम “अरुण योगीराज” है। वह भारत मैं कर्नाटक के रहने वाले हैं और एक काफी लोकप्रिय मूर्तिकार हैं। रिपोर्ट में यह भी पता चला कि अरुण योगीराज के मूर्ति बनाते समय किसी कारण से आंख में चोट लग गई थी लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं करी और उन्होंने राम लल्ला की मूर्ति का निर्माण जारी रखा। और आखिरकार अरुण ने काफी मेहनत के बाद अपनी कलाकारी से राम लल्ला की मूर्ति बना ही डाली।
अरुण योगीराज ने Ram Mandir की इस मूर्ति के बनाने से पहले और भी बहुत सारी प्रसिद्ध मूर्तियां अपनी बेहतरीन कलाकारी से बनाई हैं। उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम में जगतगुरु शंकराचार्य की मूर्ति दिल्ली के इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति मैसूर में भगवान हनुमान की किस फुट की मूर्ति यह सभी जबरदस्त करकारी पर आधारित मूर्तियां अरुण योगीराज की ही बनाई हुई हैं।
यह भी पढ़ें:- Vivek Bindra Net Worth: कितनी और कैसे कमाई करते हैं विवेक बिंद्रा
अरुण योगीराज ने पिता से सीखी थी मूर्ति कारीगरी
अरुण योगीराज ने अपने पिताजी से मूर्ति की कलाकारी सीखी थी। उनके पिता भी एक बहुत अच्छे मूर्तिकार थे और मूर्तियों की बहुत सुंदर कलाकारी करते थे। अरुण योगीराज ने MBA की पढ़ाई करी है और एमबीए करने के बाद वह नौकरी करने की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन इस दौरान पिता को मूर्ति बनाते हुए देख उन्हें भी उनकी तरह मूर्तियां बनाने का मन हुआ।
फिर अरुण ने अपने पिता से मूर्ति बनाना सखी और सिखाते सिखाते वह मूर्तिकारी में माहिर हो गए और आज भारत के सबसे लोकप्रिय और सबसे ज़्यादा प्यार किए जाने वाले मूर्तिकार हैं। और आपको बता दें कि जब अरुण की बनाई हुई राम लल्ला की मूर्ति राम मंदिर में रखने के लिए चुनी गई तो वह और उनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। अरुण योगीराज ने मीडिया से कहा कि वह अपने आप को दुनिया का सबसे सौभाग्यशाली व्यक्ति मानते हैं।
Ram Mandir आम जनता के लिए खुल चुका है
राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 के दिन हो चुका है इसके बाद 23 जनवरी से यह मंदिर आम लोगों के लिए भी खोला जा चुका है। अब आम जनता भी अयोध्या राम मंदिर जाकर दर्शन कर सकती है।
आशा है कि इस आर्टिकल में आपको Ram Mandir Ki Moorti जिसने बनाई है उससे संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। अगर यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें और ऐसे ही और भी जानकारी