Nisha Madhulika Net Worth: आज के समय Instagram और YouTube यह दो ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स है जिनके बारे में शायद ही कोई हो जो नहीं जानता होगा और शायद ही कोई ऐसा स्मार्टफोन और कंप्यूटर इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति होगा जो इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इस्तेमाल नहीं करता हो।
इन सोशल मीडिया के इस्तेमाल के साथ ही बहुत सारे लोग इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो बनाकर लाखों और करोड़ों रुपए भी कमा रहे हैं। और इन कमाने वालों में सिर्फ नौजवान युवा ही नहीं बल्कि बड़ी उम्र के लोग भी शामिल हैं। अगर आप में से किसी को लगता है कि ज्यादा उम्र के लोग यूट्यूब और इंस्टाग्राम से पैसे नहीं कमा सकते तो यह आपका भ्रम है। यूट्यूब इनफ्लुएंसर्स की दुनिया में अपनी खाने की रेसिपी (Food Recipes) की वीडियो के माध्यम से करोड़ों रुपए कमाने वाली एक महिला निशा मधुलिका (Nisha Madhulika) भी हैं। इनकी कोई ना कोई यूट्यूब वीडियो आपने ज़रूर देखी होगी।
निशा मधुलिका जी आज के समय 60 साल से अधिक उम्र की हैं और यूट्यूब पर अपनी वीडियो बनाकर करोड़ों रुपए कमाती हैं। बहुत से लोग निशा मधुलिका की कमाई (Nisha Madhulika Net Worth) के बारे में विस्तार में जानना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल में हम आपको निशामधुलिका जी की नेट व्र्थ ‘Nisha Madhulika Net Worth’ के बारे में सारी जानकारी देंगे और उनसे संबंधित कुछ और बातें भी शेयर करेंगे।
Nisha Madhulika कौन हैं?
निशा मधुलिका एक प्रसिद्ध यूट्यूब इनफ्लुएंसर ‘YouTube Influencer’ हैं जो की यूट्यूब पर खाने की रेसिपी का अपना चैनल चलती हैं और खाने की विभिन्न प्रकार की रेसिपीज बनाना सिखाती हैं। आज के समय वह अपनी रेसिपीज के कारण भारत में काफी ज़्यादा प्रसिद्ध हो चुकी हैं। निशा मधुलिका जी का जन्म 25 अगस्त 1959 को भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में हुआ था। आज के समय निशा मधुलिका जी की उम्र 63 साल की है। उनकी शादी के बाद निशा जी ने अपने पति के बिजनेस में उनकी मदद करनी शुरू कर दी थी।
निशा मधुलिका जी को बचपन से ही कुकिंग में बहुत दिलचस्पी थी। इस वजह से उन्होंने 50 साल की उम्र पर इंटरनेट से सीख सीख कर अपना एक फूड ब्लॉक शुरू किया था जिसके ऊपर वह अपनी खानों की रेसिपीज शेयर करती थीं। तब उनके परिवार ने उन्हें यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए प्रेरित किया इसके बाद साल 2011 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल Nisha Madhulika नाम से शुरू कर दिया था।
यूट्यूब के ऊपर निशा मधुलिका जी की कुकिंग वीडियोज लोगों को बहुत पसंद आई, लोगों ने उनकी वीडियो को खूब लाइक किया और उनके चैनल को सब्सक्राइब किया जिसके चलते जल्द ही उनके चैनल पर 1 Lakh सब्सक्राइबर्स पूरे हो गए। वर्तमान की बात करें तो आज के समय निशा मधुलिका जी के यूट्यूब चैनल पर लगभग 14 Million से अधिक Subscribers हैं। उनकी आज के समय हर एक वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं। इसके साथ ही निशा जी को डिजिटल दुनिया से कई सारे पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें:-
- Rashmika Mandanna Net Worth: Rashmika Mandanna Income, Home, Cars, Award, Boyfriend
- Vivek Bindra Net Worth: कितनी और कैसे कमाई करते हैं विवेक बिंद्रा
- Beauty Khan Net Worth: छोटी सी उम्र से ही यह सोशल मीडिया से बनी करोड़पति, कमा रही है हर महीने इतने
Nisha Madhulika Net Worth
Nisha Madhulika आज का समय यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया से अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। उनकी कमाई की बात करें तो निशा जी की मुख्य कमाई YouTube, Instagram और Brand Sponsorships से होती है। अगर Nisha Madhulika Net Worth की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार निशा मधुलिका जी की कुल संपत्ति लगभग 3 Million Dollar की है। निशा जी ने अपनी यह संपत्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी कुकिंग वीडियोज के माध्यम से बनाई है।
Nisha Madhulika Income From YouTube
Nisha Madhulika जीन युटुब पर कुकिंग संबंधित वीडियोज साल 2011 से बनाना शुरू करी थीं। और अगर आज के समय की बात करें तो निशा मधुलिका जी के यूट्यूब चैनल पर लगभग 14 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी अब हर एक वीडियो पर लाखों में व्यूज आते हैं।
Nisha Madhulika YouTube Income बात करें तो यूट्यूब से नशा लगभग 4 से 5 लख रुपए महीने के कमा लेती हैं। इसके साथ ही यूट्यूब के ऊपर किसी ब्रांड डील, ब्रांड प्रमोशन के लिए वह लगभग 5 से 6 लख रुपए चार्ज करती हैं।
Nisha Madhulika Instagram Income
इंस्टाग्राम पर भी निशा मधुलिका जी का अकाउंट है जैसे कि ज्यादातर हर प्रसिद्ध यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर का होता है। वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। निशा इंस्टाग्राम पर भी इंस्टाग्राम रूल्स के माध्यम से अपनी कुकिंग संबंधित वीडियोज लोगों के साथ शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम पर निशामधुलिका जी के लगभग 3 Lakh से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके साथ ही Nisha Madhulika Instagram Income कि अगर बात करें तो इंस्टाग्राम पर निशामधुलिका जी एक ब्रांड डील करने के लगभग 3 से 4 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
आशा है कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Nisha Madhulika Net Worth के बारे में काफी जानकारी मिली होगी और निशा जी से संबंधित और भी जानकारियां प्राप्त हुई होंगी।