Redmi Pad Pro 5G: रेडमी जो की शाओमी की सब ब्रांड है उसने हाल ही में भारत में अपने नए टैबलेट लांच कर दिए हैं। इनमें Redmi Pad Pro 5G और उसका नॉन 5G संस्करण Redmi Pad Pro Wifi को लॉन्च किया गया है। इन टैबलेट को Redmi Pad SE 4G के मुकाबले थोड़ी ज़्यादा एडवांस स्पेसिफिकेशंस और थोड़ी ज़्यादा कीमत के साथ में लॉन्च किया गया है। इन दोनों ही टैबलेट में 2.5K रेजोल्यूशन की IPS एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो की 12.1 इंच की है। चलिए अब आपको Redmi Pad Pro 5G और Redmi Pad Pro की प्राइस और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Redmi Pad Pro, Redmi Pad Pro 5G Specifications
Redmi Pad Pro और Redmi Pad Pro 5G की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो दोनों टैबलेट की स्पेसिफिकेशंस बिल्कुल एक जैसी है, बस नॉन 5G संस्करण में सिम डालने की सुविधा नहीं मिलती और उसमें केवल Wifi का ऑप्शन मिलता है। वही 5G संस्करण में Wifi के साथ 5G सिम लगाने का ऑप्शन भी मिलता है।
इन दोनों टैबलेट में 2.5K रेजोल्यूशन 12.1 inch साइज वाली IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1600 पिक्सल है। इसके अलावा प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है और Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है जो कि थोड़ा आउटडेटेड है क्योंकि आज के समय Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिनिमम आता ही है।
यह भी पढ़ें :- Boat Stone 352 Pro हुआ लॉन्च, मिलेगा 12 घंटे का बैटरी बैकअप, 14W साउंड आउटपुट
इन दोनों टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 प्रोसेसर देखने को मिलता है। इसके साथ ही इसमें Adreno 710 GPU दिया गया है। Redmi Pad Pro Wifi only संस्करण में 6GB रैम दी गई है जबकि Redmi Pad Pro 5G में 8GB रैम देखने को मिलती है। इंटरनल मेमोरी के मामले में दोनों में 128GB और 256GB मेमोरी का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर दोनों टैबलेट में 1.5TB तक की स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है।
कैमरे की बात करें तो इन दोनों टैबलेट के अंदर पीछे की तरफ 8MP का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में भी 8MP का कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है। इन टैबलेट का वजन 566 ग्राम है और इन टैबलेट के डाइमेंशंस 280.00×181.85×7.52mm (height x width x thickness) है। कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों ही टैबलेट के अंदर USB Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलती है। सेंसर के मामले में दोनों टैबलेट के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास/मैग्नेटोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और एक्सीलरोमीटर सेंसर दिए गए हैं।
इन दोनों टैबलेट के अंदर आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 मिलती है जो की Xiaomi के HyperOS UI पर चलती है। इन दोनों टैबलेट में क्वॉड स्पीकर्स (4 Speakers) दिए गए हैं और Dolby Atmos साउंड की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा ड्यूल माइक्रोफोन भी दिए गए हैं। बैटरी के मामले में इन दोनों टैबलेट में 10000mah की बैटरी मिलती है और उसे चार्ज करने के लिए 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलती है।
Redmi Pad Pro, Redmi Pad Pro 5G Price
Redmi Pad Pro की कीमत की बात करें तो इसे 21,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं Redmi Pad Pro 5G के 8+128GB माॅडल की कीमत 24,999 रुपए है और इसके 8+256GB मॉडल की कीमत 26,999 रुपए है। इसके अलावा इन टैबलेट की एक्सेसरीज में रेडमी स्मार्ट पेन है जिसे अलग से 3,999 रुपए में लिया जा सकता है और साथ ही रेडमी कीबोर्ड है जैसे अलग से 3,999 रुपए मैं खरीदा जा सकता है। अगर आपको इनका ऑफिशियल कवर खरीदना है तो वह 1499 रुपए में उपलब्ध है।
Redmi Pad Pro को ग्रेफाइट ग्रे और मिस्र ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है और Redmi Pad Pro 5G को गिव सिल्वर और ग्रेफाइट ग्रे कलर्स में लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें :- Xiaomi Mix Flip का कलर और डिज़ाइन आया सामने, मिलेगी 12GB रैम, बड़ी battery