Lal Salaam Movie Trailer Out: फिल्म लाल सलाम की काफी समय से चर्चा चल रही थी और अब इसका ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर के अंदर सुपरस्टार रजनीकांत की जबरदस्त परफॉर्मेंस की झलक देखने को मिली। ट्रेलर के अंदर सुपरस्टार रजनीकांत एक अलग ही स्वैग के साथ नज़र आ रहे हैं। इसका ट्रेलर काफी वायरल हो रहा है और फ्रेंड्स द्वारा इसके ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
फिल्म लाल सलाम का तमिल भाषा ट्रेलर (Lal Salaam Trailer Out) हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है और दर्शकों द्वारा इसे काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्में रजनीकांत नए तरह के अवतार में स्वैग के साथ दिख रहे हैं। ट्रेलर को देखकर लगता है कि यह फिल्म राजनीति धर्म और सट्टा जैसे कई अहम विषयों पर आधारित हो सकती है।

फिल्म Lal Salaam रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित करी गई है। इसके साथ ही से लायका प्रोडक्शन द्वारा बनाया गया है। इस फिल्म के अंदर रजनीकांत ने मोइदीन भाई का किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर को रजनीकांत फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। ट्रेलर के अंदर कहानी मोइदीन भाई और क्रिकेट के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म का म्यूजिक ऑस्कर अवॉर्ड विनर A.R Rahman ने दिया है। इस फिल्म को हिंदी भाषा के साथ तमिल तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।
और पढ़ें:- Panchayat 3 OTT Release: कब रिलीज़ होगी ‘पंचायत 3’ वेब सीरीज़, दर्शक बेसब्री से कर रहे इंतजार
Lal Salaam Movie Trailer Out: सोशल मैसेज देगी यह फिल्म
फिल्म लाल सलाम को कल 5 फरवरी को ऐश्वर्या रजनीकांत और टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर शेयर किया गया है। फिल्म के ट्रेलर के अनुसार यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है और इसमें पूरे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश दिया गया है।
Lal Salaam Movie में कपिल देव कवि Cameo नज़र आया है
इस फिल्म का निर्माण सुभास्कर अल्लीराज ने ‘लियका प्रोडक्शंस’द्वारा किया है। इस फिल्म के अंदर लीड रोल में रजनीकांत के साथ विष्णु विशाल और विक्रांत हैं। इसके साथ ही फिल्म के अंदर सपोर्टिंग कास्ट में लिविंगस्टन, जीविका, सेंथिल विदेश, रवि कुमार और थंबी रमैया हैं। इसके साथ ही इस फिल्म के अंदर दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव भी एक छोटे रोल में नज़र आएंगे।
और पढ़ें:- Big Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी “बिग बॉस-17” के बने विजेता, मिली गाड़ी, ट्रॉफी और लाखों रुपए