FASTag KYC Update: आज फास्ट टैक्स पर केवाईसी अपडेट करने का आखिरी दिन है। अगर कोई व्यक्ति आज 31 जनवरी 2024 तक अपने फास्ट टैग पर KYC अपडेट नहीं कर पाता है तो कल 1 फरवरी 2024 से उसको डबल टोल चुकाना होगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आप कैसे ‘FASTag KYC Update’ का प्रोसेस कर सकते हैं।
FASTag KYC Update: क्या होगा अगर KYC अपडेट नहीं किया
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) नहीं कुछ समय पहले वन व्हीकल वन फास्टैग (One Vehicle One FasTag) कैंपेन को शुरू किया था। एनएचएआई ने अपने इस कैंपेन के तहत अगर किसी व्यक्ति ने अभी तलक अपने फास्टटैग पर केवाईसी अपडेट नहीं करा है तो 31 जनवरी 2014 के बाद से वह अपना फास्टैग इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी सड़कों पर से एक राज्य से दूसरे राज्य है में जाने के लिए हर किसी वाहन चालक को एक तेय टाल राशि चुकानी होती है।
NHAI द्वारा यह भी कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति के FasTag मैं कुछ बैलेंस बचा हुआ है लेकिन उसने केवाईसी अपडेट नहीं कराई है तो उसका फास्टैग 31 जनवरी 2024 के बाद से निष्क्रिय हो जाएगा।
टोल प्लाजा से गुजरने के लिए कैश की जगह FasTag अनिवार्य
भारत सरकार ने सवाल 2001 में 15 फरवरी से FasTag जारी कर दिया था। इसके बाद टोल प्लाजा से गुजरने वाली सभी गाड़ियों के लिए FasTag अनिवार्य कर दिया गया था। इसका फायदा किसी भी व्यक्ति को किसी भी टोल प्लाजा से गुजरने के समय पैसे देकर टोल की पर्ची काटने के लिए लंबी-लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। आपको बस कुछ सेकंड के लिए गाड़ी को टाल बूथ रोकना होगा, इसके बाद टोल बूथ पर लगा कैमरा सेंसर आपकी गाड़ी पर लगे FasTag के स्टीकर का कोड स्कैन करके तुरंत ही उसके बैलेंस में से टोल का अमाउंट काट लेगा और टोल बैरियर को तुरंत ही खोल देगा।
इस प्रक्रिया में केवल कुछ ही सेकंड का समय लगता है जिससे कि वाहनों को लंबी लाइन देर तक लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
FASTag KYC Update के लिए इन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- वहां के पंजीकरण प्रमाण पत्र (R.C)
इस तरह से घर बैठे FASTag KYC Update करें
- सबसे पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर विजिट करें। अगर किसी बैंक द्वारा FasTag इशू हुआ है तो उसे बैंक की वेबसाइट पर जाएं।
- मोबाइल नंबर और पासवर्ड या फिर OTP के साथ अकाउंट लॉगिन करें।
- डैशबोर्ड के लेफ्ट साइड मेनू में से My Profile ऑप्शन को चुनें।
- यहां पर आपके KYC के समय सबमिट करी गई प्रोफाइल डिटेल्स देख सकते हैं।
- KYC के सब-सेक्शन में ‘Customer Type’ में ज़रूरी जानकारी भरें।
- डिस्क्लेमर पर टिक करें और KYC वेरिफिकेशन पूरा करें
(FAQ’s)
क्या FasTag के लिए KYC अनिवार्य है?
NHAI के निर्देशों के अनुसार 31 जनवरी तक हर किसी FasTag इस्तेमाल करने वाले को के फास्ट ट्रैक से जुड़ी KYC डिटेल्स को अपडेट करना ज़रूरी है। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसका FasTag निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
अगर किसी के फास्टैग में बैलेंस है तो भी वह निष्क्रिय हो सकता है?
हां अगर किसी ने अपने फास्टटैग से जुड़ी केवाईसी डीटेल्स अपडेट नहीं करी हैं तो उसके फास्टैग में बैलेंस होने के बाद भी उसका FasTag निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
क्या पुराने फास्ट टैग हटाने होंगे?
NHAI के निर्देश के अनुसार, सभी FasTag यूजर्स को बैंकों के माध्यम से पहले से जारी किए गए सभी फास्टैग को हटाना होगा।
टोल पर FasTag काम नहीं करता तो क्या होगा
अगर किसी व्यक्ति का FasTag टोल पर काम नहीं करता है और वह कैश के माध्यम से टाल देता है, तो उसको दो गुना टोल शुल्क चुकाना होगा।
यह भी पढ़ें:- Ind vs Eng Test: भारत और इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा? रोहित कर सकते हैं प्लेइंग XI में एक बदलाव
यह भी पढ़ें:- UPSSSC PET Result 2023: जारी किया गया यूपी पीईटी रिजल्ट, जानें आगे क्या करना होगा आपको