इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं विवेक बिंद्रा की नेटवर्थ (Vivek Bindra Net Worth) के बारे में। विवेक बिंद्रा हिंदुस्तान में काफी मशहूर और प्रभावशाली व्यक्ति हैं उद्यमशीलता और व्यापार की दुनिया में। वह एक बड़े युटुबर, मोटिवेशनल स्पीकर और सफल व्यापारी के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी अंतर्दृष्टि और मार्गदर्शन से अनगिनत लोगों और कंपनियों को उनके व्यापार में सफल होने में मदद की है।
Vivek Bindra के बारे में
विवेक बिंद्रा का जन्म 1978 में हिंदुस्तान की राजधानी दिल्ली में हुआ। वह एक मिडिल क्लास फैमिली से संबंध रखते हैं। बचपन में उन्हें वित्तीय संकट और अन्य कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। वह हमेशा काफी मेहनती और सफलता पाने के इच्छुको में से रहे हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली में स्थित St. Xaviet’s High School से कि और अपनी एजुकेशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की है।
ग्रेजुएशन करने के बाद विवेक बिंद्रा जी ने अपना एमबीए इन मार्केटिंग (MBA in Marketing) एमिटी बिजनेस स्कूल नोएडा (Amity Business School, Noida) से पूरा किया। उन्होंने राय यूनिवर्सिटी आफ अहमदाबाद (Rai University, Ahmedabad) से डॉक्टरेट की डिग्री भी हासिल की है।
विवेक बिंद्रा ने अपने करियर की शुरुआत सेल्स मार्केटिंग की फील्ड से करी। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में HCL technologies और Infosys जैसी कंपनियों में काम किया। इसके बाद जब छोड़कर उन्होंने अपनी खुद की कंपनी स्टार्ट करी (Global Act) के नाम से, जो के बिजनेस कंसलटिंग और ट्रेनिंग का काम करती है।
विवेक बिंद्रा ने उद्यमिता और मोटिवेशनल भाषण की दुनिया की दुनिया में काफी बड़ा प्रभाव दिया है। जय हिंदुस्तान और दुनिया भर में लोगों को प्रेरित करते रहे हैं और सशक्त बनाने का काम करते रहे हैं।
और पढ़ें:-
- Salaar Box Office Collection: पहले ही दिन चकनाचूर किया ‘जवान’ का रिकॉर्ड
- Shah Rukh Khan Dunki Movie Review: ज़बरदस्त इमोशंस के साथ सॉलिड कहानी कहती है फिल्म
Vivek Bindra Income Souces, House, Vivek Bindra Net Worth
विवेक बिंद्रा ने अपने भाषण कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए हजारों उद्यमियों और व्यापारियों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने और अपने व्यापार में बदलाव लाने में मदद की है। एक प्रेरक और कॉर्पोरेट कोच होने के साथ वह एक लेखक भी हैं। उन्हें उनके कामों के लिए काफी पुरस्कार भी मिले हैं।
Workshops and Course:
विवेक बिंद्रा अपनी मोटिवेशनल स्पीकिंग वर्कशॉप्स और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स के माध्यम से काफी अच्छी इनकम बनाते हैं। बड़ी-बड़ी कॉर्पोरेट कॉन्फ्रेंस और बड़े-बड़े कॉरपोरेट इवेंट्स के अंदर उन्हें बतौर गेस्ट बुलाया जाता है जो उनकी इनकम का भी अच्छा मध्य है। IIT Delhi और IIM Ahmedabad जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में भी उन्होंने अपने प्रोग्राम करें हैं। विवेक बिंद्रा अपनी एक लाइव वर्कशॉप के लिए लगभग 17 लख रुपए तक चार्ज करते हैं।
Vivek Bindra Books:
विवेक बिंद्रा जी की एंटरप्रेन्योरशिप और बिजनेस मैनेजमेंट पर लिखी हुई पुस्तकों में से “10 रूल्स ऑफ सक्सेस” और “विनिंग द बैटल ऑफ़ लाइफ”, इन दोनों बुक्स को भारत में काफी सफलता मिली है और उनकी अच्छी बिक्री हुई है।
Vivek Bindra Income with Bada Business:
विवेक बिंद्रा जी की ‘बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी ‘लीडरशिप ट्रेनिंग और कंसलटिंग’ के प्रोग्राम चलती है। यह इनकी इनकम का मुख्य माध्यम है। विभिन्न प्रकार की कैटेगरी के लोगों के लिए उनकी यह कंपनी अलग-अलग कोर्स उपलब्ध कराती है। इनके कोर्सेज की कीमत ₹10000 से लेकर ₹50000 तक होती है। हाल ही में विवेक बिंद्रा जी की संदीप महेश्वरी जी से हुई कंट्रोवर्सी के बाद उनकी कंपनी का एक बहुत ही फेमस प्रोग्राम 10 डेज एम-बी-ए (10 Days MBA) जिसका शुल्क ₹50000 था, अब फ्री ऑफ़ कॉस्ट प्रदान किया जा रहा है। 2022 की फाइनेंशियल रिपोर्ट के अनुसार विवेक बिंद्रा जी के ‘बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी की आय 172 करोड़ है।
YouTube Income:
यूट्यूब पर विवेक बिंद्रा जी के आज के समय लगभग 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। यूट्यूब पर उनकी इनकम गूगल ऐडसेंस द्वारा दिखाए जाने वाले यूट्यूब के एडवरटाइजमेंट से जनरेट होती है। सोशल ब्लेड वेबसाइट के अनुसार विवेक बिंद्रा जी की यूट्यूब के माध्यम से सालाना आय 77 लख रुपए से लेकर 12 करोड़ के बीच होगी।
Vivek Bindra Net Worth:
विवेक बिंद्रा जी अपनी निजी जिंदगी और आर्थिक कमाई को प्राइवेट रखते हैं। इसी कारण विवेक बिंद्रा जी के (Net Worth) के आंकड़े इंटरनेट पर को आपको उतार चढाव के साथ दिखेंगे। लेकिन उनकी कामयाबी और उनके व्यापारों को देखते हुए उनकी आमदनी का अनुमान लगाया जाता है की उनकी आय (Net Worth) लगभग 10 मिलियन डॉलर ($10 million) से 20 मिलियन डॉलर ($20 million) के बीच होगी। इसके अलावा उनकी आय (Net Worth) और भी बढ़ चुकी है क्योंकि उन्होंने विभिन्न स्टार्टअप्स और व्यापारों में भी इन्वेस्टमेंट कर रखा है।