Cartoon Network News: जैसे ही जबान पर कार्टून नेटवर्क शब्द आता है, तो नाजाने कितने ही लोगों की बचपन की यादें ताज़ा हो जाती हैं। Cartoon Network चैनल पर एक से बढ़कर एक आने वाले कार्टूंस ने हमें खूब हंसाया और एंजॉय कराया है। Cartoon Network चैनल पर आने वाले कार्टूनों का 90’s के दशक के बच्चों और उसके बाद क दशक के बच्चों को भी इंतजार रहता था। कार्टून का अगला एपिसोड देखने के लिए सभी बच्चे बेसब्री से उसके आने का इंतजार करते थे।
लेकिन हाल ही में एक Cartoon Network News फैल रही है। दर असल अचानक से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर #RIPCartoonNetwork ट्रेंड करने लगा। इस से लोगों के बीच में यह कयास लगने लगा के अब कार्टून नेटवर्क चैनल बंद हो रहा है। यह हैशटैग खास तौर पर उस वक्त ज़्यादा ट्रेंड हुआ जब
Animation Workers Lgnited नाम के एक ‘X’ अकाउंट ने अपनी प्रोफाइल से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा था, Cartoon Network is Dead?!. उसके साथ ही उसमें यह भी कहा गया कि वह दिन दूर नहीं जब बाकी के एनीमेशन स्टूडियोज भी एनीमेशन बिज़नेस में कटौती करना शुरू कर देंगे।
यह भी पढ़ें:- Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 7: ‘कल्कि’ ने 7वें दिन ही तोड़ा Ajay Devgn की फिल्म ‘शैतान’ का रिकॉर्ड
Cartoon Network News: Cartoon Network Shut Down पर ट्वीट की गई वीडियो में क्या बताया गया
वायरल हुई इस वीडियो में बताया गया कि दशकों से चला आ रहा सभी बच्चों का फेवरेट कार्टून नेटवर्क चैनल का दौर अब खत्म हो चुका है। इसके अलावा बाकी के एनीमेशन स्टूडियोज भी अब बंद होने वाले हैं। इसके अलावा वीडियो में कहा गया कि पिछले 1 साल में कई एनीमेशन वर्कर्स बेरोजगार हो चुके हैं और आने वाले समय में काफी ज़्यादा तादाद में और भी एनीमेशन वर्कर्स बेरोज़गार होने वाले हैं।
वीडियो में बताया गया कि जब कॉविड की पहली लहर आई तो एनीमेशन का काम पूरी तरह से घर से चलने लगा। इस कारण एनीमेशन का प्रोडक्शन भी दैनिक बिना किसी समस्या के और बिना किसी रोक-टोक के चालू रहा और एंटरटेनमेंट का शानदार माध्यम बन रहा। लेकिन अब के समय ज्यादातर एनीमेशन स्टूडियोज प्रोजेक्ट्स को रद्द कर नौकरियों के लिए लोगों को आउटसोर्स कर रहे हैं। इसके अलावा पहले से एनीमेशन में नौकरियां कर रहे लोगों को निकाला भी जा रहा है।
वीडियो में आगे कहा गया, ‘लेकिन वे ऐसा क्यों करेंगे? लालच?। बड़े एनीमेशन स्टूडियोज के सीईओ और अधिकारी खुद की पगार में तो बढ़ोतरी कर लेते हैं लेकिन स्टूडियो का खर्च कम करने के लिए उनके नीचे काम कर रहे बाकी के कर्मचारियों में कटौती करके, उनको नौकरी से निकाल के स्टूडियो के फाइनेंस को बेहतर दिखाते हैं। वीडियो में इसके आगे कहां गया कि तो फिर हमें इन्हें सबक सिखाना चाहिए।
सबक सिखाने के लिए हमें डंडा, लाठी की ज़रूरत नहीं बल्कि हम यह बात फैलाकर मदद कर सकते हैं। अपने फेवरेट कार्टून नेटवर्क शो के बारे में “काश यह अभी भी होता” करके पोस्ट करें और साथ में #RIPCartoonNetwork लिखें और साथ में लिखें “#StayTuned फार मोर हेल्प” और उसे पोस्ट करते हैं और साथ में Animation Workers Lgnited अकाउंट को फॉलो भी कर लें। अंत में वीडियो में बोला गया “एनीमेशन पर अटैक हुआ है, तो आप लोग किसकी तरफ हैं?”।
यह भी पढ़ें:- Anant Ambani wedding: अनंत-राधिका की शादी से पहले फिर एक बार अंबानी परिवार ने कराया सामूहिक विवाह का आयोजन