कंपनी ने Infinix ZeroBook Ultra AI लैपटॉप इंडिया में लॉन्च किया है। यह एक Al पावर्ड डिवाइस है। Infinix कंपनी ने अपनी इस नई ZeroBook Ultra में 15.6 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले दिया है। यह लैपटॉप केवल 16.9mm थिन है और इस लैपटॉप की बॉडी मेटल की है। इसके साथ ही ZeroBook Ultra लैपटॉप के डिस्प्ले में 100% sRGB कलर गेमट भी दिए गए हैं और साथ ही 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी दो गयी है। इसके अलावा इसमे 32GB RAM और 1TB तक m.2 nvme ssd स्टोरेज दी गई है।
यह भी पढ़ें :- Xiaomi ने सस्ते में नया ड्रोन ‘Fimi Mini 3’ लॉन्च किय, मिलेगी 4K रिकॉर्डिंग और डुएल बैट्री की सुविधा
Infinix ZeroBook Ultra Price
Infinix ZeroBook Ultra लैपटॉप के प्राइस की बात की जाए, तो Infinix कंपनी ने ZeroBook Ultra लैपटॉप को तीन वेरीएंटस लॉन्च किया है। इसका बेस मॉडल का Price 59,990 रुपये है और टॉप मॉडल की प्राइस 84,990 रुपये है। आप Infinix ZeroBook Ultra लैपटॉप को Flipkart ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीद सकते हैं।
Infinix ZeroBook Ultra Specifications
ZeroBook Ultra लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए, तो Infinix कंपनी ने ZeroBook Ultra लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले दिया है जिसमें 100% sRGB कलर गेमट मिलता हैं। यह लैपटॉप में 16.9mm की मोटाई के साथ अल्ट्रा स्लिम बॉडी में आता है। इसके अलावा यह मीटिओराइट फेज डिजाइन मैं आता है। ZeroBook Ultra लैपटॉप की डिस्प्ले में 400 नीट्स की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है जो के अगर 600-700 nits होती, तो और भी अच्छा रहता।
इस लैपटॉप के प्रोसेसर की बात करें तो लैपटॉप में Intel Core Ultra 5/7/9 चिपसेट का ऑप्शन मिलता है और साथ में 32GB तक कि LPDDR5x RAM का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही इसमे 1TB तक ki m.2 nvme SSD Storage भी दी गई है। इसके अलावा ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए Infinix ZeroBook Ultra लैपटॉप में Intel Arc Graphics चिप दी गयी है। इसके ग्राफिक्स की मदद से 1080p रिजोल्यूशन पर 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर मीडियम सेटिंग्स में बहुत से गेमस प्ले कर सकते हैं। Intel Arc Graphics को Intel Iris Xe Graphics के मुकाबले 2X तक ज़्यादा पावरफुल बताया गया है।
यह भी पढ़ें :- Honor MagicBook Pro 16 हुआ लॉन्च, मिलेगा RTX 4000 सीरीज़ GPU, 24GB रैम
Infinix ZeroBook Ultra लैपटॉप में एक डेडीकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट दी गयी है जो Al को सपोर्ट करती है। Infinix कंपनी ने लैपटॉप की कूलिंग के लिए ICE Storm 2.0 नामक फैन सिस्टम दिया है। इस कूलिंग सिस्टम में 65mm के डुअल फैंस लगे हुए हैं और इनमे 79 ब्लैड्स हैं। इसके अतिरिक्त फीचर्स में Al BeautyCam Enhancement है जिससे की फेस ट्रैकिंग हो सकती है।और इसके अलावा ब्रेडग्राउंड ब्लर भी किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में Wi-Fi 6/6E, SD स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक USB 3.0 और इसके साथ Type-C पोर्ट भी दिया गया है। Infinix ZeroBook Ultra लैपटॉप में HDMI 1.4 output पोर्ट भी दिया गया है।
हम उम्मीद करते हैं हमारे इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छे से समझ आई होगी अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और भी ऐसी लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले जानने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Group को फॉलो कीजिए।
यह भी पढ़ें :- Apple Watch Series 10 में होगा 3D प्रिंट टेक्नोलॉजी स्ट्रैप और बड़ा डिस्प्ले