Poonam Pandey Passed Away: मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे के ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी मौत की खबर पोस्ट करी गई है। पूनम की मौत का कारण सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) बताया गया है।
कई लोग इस खबर को गलत साबित करने के लिए सबूत खोज रहे हैं तो कई लोगों इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है। Poonam Pandey अक्सर अपने अजीबो गरीब दावों के चलते चर्चाओं में रही है शायद इस वजह से लोग उनकी मौत का यकीन नहीं कर पा रहे हैं।
Poonam Pandey Passed Away
हाल ही में यह दुखद भरी खबर आई है और वायरल हो रही है कि मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का कैंसर से निधन हो गया है (Poonam Pandey Passed Away)। दरअसल पूनम पांडे के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुक्रवार को सुबह एक पोस्टर जारी हुई जिसमें उनकी मौत की खबर की पुष्टि करी गई। उसे पोस्ट में यह लिखा है कि “ आज सुबह हमारे लिए बहुत मुश्किल है आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर से खो दिया है। वह हर किसी के साथ प्यार और दया से पेश आई। इस दुख की घड़ी में हम आपसे निजता बनाए रखने की गुजारिश करते हैं जबकि हां मैंने प्यार से याद करते हैं सबके लिए जो हमने आपस में शेयर किया”।
और पढ़ें:- Big Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी “बिग बॉस-17” के बने विजेता, मिली गाड़ी, ट्रॉफी और लाखों रुपए
Netizens Reaction – पूनम की पोस्ट पर फैन्स के दावे।
पूनम पांडे के ऑफिशल इंस्टाग्राम पर उनकी मौत की खबर की पोस्ट पर उनके फैंस ने कुछ दावे कीए हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा है, “हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट फेक है”, यह केवल चर्चा में बने रहने के लिए एक मार्केटिंग प्लेन के लिए हो सकता है। लेकिन अगर सचमुच उनका निधन हो गया है तो ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। एक और फ्रेंड है उनके पोस्ट पर कमेंट में लिखा है कि यह प्रैंक है और हो सकता है कि पूनम का निधन ना हुआ हो।
कुछ फैन्स का दावा, Poonam Pandey की इंस्टाग्राम आईडी हो गई है हैक
जैसा कि पूनम पांडे के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट द्वारा यह जानकारी डाली गई है कि उनका सर्वाइकल कैंसर के कारण निधन हो गया है इसके चलते उनके कुछ फैंस ने इस बारे में दावे किए हैं। दावों में कुछ फंसे कहा है कि हो सकता है कि पूनम का अकाउंट हैक हो गया हो और उस हैकर ने यह पोस्ट डाली हो।
Poonam Pandey Bollywood Career
पूनम पांडे दिल्ली की रहने वाली है और एक अभिनेत्री और मॉडल हैं। उनका जन्म साल 1991 मे 11 मार्च को हुआ था। एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वह अक्सर अपने अजीबोगरीब दवो और विवादस्पद बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। पूनम पांडे ने साल 2013 में फिल्म “नशा” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। दिल बोले हडिप्पा, मालिनी एंड कंपनी, द जर्नी ऑफ़ कर्मा, जैसी फिल्मों में उन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। इसके साथ ही वह कई सारे छोटे पर्दे के शोज़ में जैसे की “नादानियां खतरों के खिलाड़ी, आशिकी तुमसे है, फीयर फैक्टर” आदि में भी दिखाई दे चुकी हैं।