रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की आने वाली (Fighter Movie) का दूसरा गाना ‘इश्क जैसा कुछ’ लॉन्च होते ही काफी चर्चित हो रहा है। इन दोनों बड़े सितारों की मूवी फाइटर जल्दी ही आने वाली है। फिल्म के रिलीज होने से पहले अब इसका यह दूसरा गाना भी रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने में सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की सिज़्ज़्लिंग केमेस्टरी देखने को मिल रही है जिसकी तुलना शाहरुख खान की ‘पठान’ मूवी के गाने ‘बेशर्म रंग’ से भी की जा रही है। दोनों अभिनेताओं के केमेस्टरी सीन ने दर्शकों का ध्यान काफी आकर्षित किया है।
विस्तार से
कुछ ही दिनों पहले फिल्म से जुड़ा पहला गाना ‘शेर खुल गए’ रिलीज़ किया गया था, जिसमें लोगों की काफी प्रतिक्रिया और इच्छुकता देखने को मिली थी। और इसके बाद अब फिल्म का दूसरा गाना ‘इश्क जैसा कुछ’ रिलीज कर दिया गया है। ‘इश्क जैसा कुछ’ गाना एक रोमांटिक ट्रैक है। यह गाना काफी खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया है। गाने को समुंदर किनारे फिल्माया गया है। इस गाने में रितिक और दीपिका दोनों खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को विशाल शेखर, शिल्पा राव और मेलोडी ने गया है। वही विशाल और शेखर की जोड़ी ने इस गाने का म्यूजिक कंपोज किया है। इस गाने के बोल मेलोडी, जो कुमार और विशाल ददलानी ने लिखे हैं।
इस मूवी में ऋतिक रोशन ने काफी अच्छी बॉडी बनाई है और इस गाने में भी ऋतिक रोशन की मस्कुलर बॉडी लोगों का ध्यान काफी आकर्षित कर रही है। साथ ही में दीपिका पादुकोण भी इस गाने में काफी टोंड और हॉट लग रही है। गाने में डांस मूव्स भी काफी धमाकेदार हैं। रिलीज होने के कुछ घंटे में ही इस गाने को 5 लाख से अधिक लोगों ने देखा। जब इस गाने का टीजर रिलीज किया गया था तभी से ही यह गाना लोगों के बीच में काफी चर्चा में था। इस फिल्म के रिलीज हुए पहले गाने ‘शेर खुल गए’ को यूट्यूब पर 31 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है।
और पढ़ें:-
- Salaar Box Office Collection: पहले ही दिन चकनाचूर किया ‘जवान’ का रिकॉर्ड
- Shah Rukh Khan Dunki Movie Review: ज़बरदस्त इमोशंस के साथ सॉलिड कहानी कहती है फिल्म
Fighter Movie Release Date – कब रिलीज होगी
फाइटर फिल्म मैं एक्शन का अच्छा खासा तड़का देखने को मिलेगा। इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं जो भारत में एक प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक हैं। वायाकॉम18 स्टूडियो और मार्फलिक्स पिक्चर्स द्वारा इस पिक्चर का निर्माण किया गया है जो के एक बड़ी भारतीय निर्माण कंपनियां है।
फाइटर मूवी 25 जनवरी 2024 को रिलीज की जाएगी। इस मूवी में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे। यह सभी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं जिनके अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
‘फाइटर’ फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म भारतीय वायु सेना पर आधारित है। इस फिल्म मेंरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण IAF ‘इंडियन एयर फोर्स’ के पायलेट्स के तौर पर दिखाया गया है। तो इससे जाहिर होता है की फिल्म में एरियल एक्शन भी काफी देखने को मिलेंगे। ‘इश्क जैसा कुछ’ गाने के हुक स्टेपस भी दर्शकों का ध्यान काफी खींच रहे हैं। इस फिल्म में अन्य कलाकारों में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख मैं भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस फिल्म के यह गानेक्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न में चार चांद लगाएंगे। ऋतिक की फिल्म काफी समय बाद आ रही है इसलिए फैंस के दरमियान भी इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज है ।