Aligarh Airport News: अलीगढ़ के बहुत करीबी धनीपुर हवाई अड्डे से इस महीने के अंत तक हवाई सेवाएं शुरू कर दी जाएगी। इस एयरपोर्ट का निर्माण डेढ़ साल पहले पूरा हो गया था। पिछले महीने डीजीसीए (DGCA) की टीम द्वारा ऑनलाइन के लिए लाइसेंस भी जारी कर दिया गया है। प्रदूषण का लाइसेंस भी मिल चुका है। अब धनीपुर हवाई अड्डे की उड़ान की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं।
वह दिन निकट आ रहा है जिसका अलीगढ़ के लोगों और आसपास के शहरों को बेसब्री से इंतजार था। दरअसल फरवरी के आखिर से धनीपुर हवाई अड्डे से फ्लाइट्स शुरू हो सकती हैं। पहले चरण में अलीगढ़ से लखनऊ हवाई अड्डे तक की उड़ान शुरू करी जाएंगी। हवाई अड्डे पर उड़ान से संबंधित सभी तैयारियां तेज़ी से करी जा रही हैं। अधिकारियों की टीम भी काफी दिनों से एयरपोर्ट पर डेरा डालकर बैठी हुई है। धनीपुर एयरपोर्ट से उड़ान की जिम्मेदारी देश की मशहूर फ्लाइट बिग एयरलाइंस को मिलने की संभावनाएं हैं।
एयर पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया गया है
उड़ान स्कीम के तहत केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ समेत 6 ज़िलों में हवाई पत्तियों को एयरपोर्ट के रूप में विकसित कराया है। राजकीय निर्माण निगम को ज़िलों में उसकी ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके अंदर निर्माण के साथ भूमि अधिकरण भी शामिल है। इसके काम की शुरुआत साल 2015 में हुई थी जिसके चलते 4 साल तक भूमि अधिकरण चला। उसके बाद 3 साल में जाकर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक विमान संचालन के लिए शासन स्तर पर फ्लाई विंग से करार करने की चर्चाएं चल रही हैं। इस पर जल्द ही अंतिम मोहर लगा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें :- Aligarh News: गांधीपार्क बस स्टैंड हुआ बंद, यात्रियों से नोकझोंक,सफर हुआ महंगा, अब यह होगा किराया
Aligarh Airport उड़ान के लिए है तैयार
वैमानिक संचार के प्रमुख कार्य अधिकारी एस अग्रवाल, जो की धनीपुर एयरपोर्ट के काम की ज़िम्मेदारी देख रहे हैं, उन्होंने यह बताया है कि एयरपोर्ट पूरी तरह से उड़ान के लिए तैयार है। उड़ान को लेकर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। उड़ान की तिथि शासन द्वारा निर्धारित की जाएगी। उसके साथ ही उड़ान की जिम्मेदारी किस कंपनी को मिलेगी यह भी शासन ही तय करेगा।
यह संभावना है कि फ्लाई बिग को अलीगढ़ एयरपोर्ट पर विमान संचालन की जिम्मेदारी दी जाए। फिलहाल वर्तमान में यह कंपनी गाजियाबाद के हिंडौन में विमान का संचालन कर रही है।
यह भी पढ़ें :-Aligarh News: हल्द्वानी की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट, सेक्टर स्कीम करी लागु, पुलिस बल करे तैनात
यह भी पढ़ें :- Aligarh News: जनपद में बनेगा नया थाना गोरई, इगलास से 111 गांव होंगे इसमें शामिल, नोटिफिकेशन जारी