Aligarh Airport: अगर आप ने कभी ना कभी अलीगढ़ से विमान द्वारा सफर करने के बारे में सोचा हो तो अब आपका यह इंतजार समाप्त हुआ क्योंकि Aligarh Airport शुरू हो गया है। 11 मार्च 2024 को अलीगढ़ एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट Lucknow के लिए रवाना हुई। 11 मार्च का दिन अलीगढ़ के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। पहले दिन अलीगढ़ एयरपोर्ट से जो यात्री यात्रा करने पहुंचे उनमें काफी उत्साह देखा गया।
यात्रा करने वाले यात्रियों ने अलीगढ़ से अपनी पहली फ्लाइट के पल को अपने मोबाइल में कैद किया और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर किया। Aligarh Airport पर लखनऊ से आई पहली फ्लाइट अपने तय समय से लगभग पौने दो घंटे देरी से पहुंची और अलीगढ़ से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट भी देरी से रवाना हुई।
10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया और उसके बाद अगले दिन 11 मार्च से इस एयरपोर्ट को यात्रियों के लिए खोल दिया गया। लखनऊ से इस एयरपोर्ट के लिए पहली फ्लाइट 12:55 pm को रवाना होनी थी लेकिन यह पहली फ्लाइट 2 घंटा 10 मिनट देरी से 3:05 pm पर लखनऊ से रवाना हुई और शाम 4:05 pm पर अलीगढ़ धनीपुर हवाई अड्डे पहुँची। लेकिन फ्लाईबिग कंपनी जोकी विमान संचालन करती है, उसने दावा किया था कि दोनों फ्लाइट में सारी टिकट बुक हो चुकी है लेकिन लखनऊ से अलीगढ़ के हवाई अड्डे पर पहुंचने वाली फ्लाइट में केवल 9 यात्रियों ने टिकट की बुकिंग करी थी। और इनमें से भी एक यात्री ने अंतिम समय में अपने टिकट को रद्द कर दिया।

जिसकी वजह से विमान लखनऊ एयरपोर्ट से 8 यात्रियों, 2 पायलट, 2 स्टाफ और एक एयर होस्टेस सहित 13 लोगों को लेकर अलीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचा। सफर करके एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों अपने ने सफर को यादगार बताया और एयरपोर्ट बन जाने को लेकर अपनी खुशी जताई।
Aligarh Airport पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया स्वागत
Aligarh Airport के प्रथम उड़ान प्रस्थान समारोह में प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता आरपी सिंह, एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह, शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, कोल अनिल पाराशर, डॉ. राजीव अग्रवाल, निखिल माहेश्वरी, धर्मेंद्र सिंह आदि ने अलीगढ़ एयरपोर्ट से जाने वाली पहली हवाई यात्रा से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को बिग बोर्डिंग पास, बुके और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फ्लाईबिग के सीएमडी कैप्टन संजय मंडाविया, बीडीके ग्रुप के एमडी विशाल गर्ग आदि भी मौजूद थे। इसके साथ ही लखनऊ से अलीगढ़ जो यात्रि व स्टाफ पहुंचे, उनका सीडीओ आकांक्षा राना ने स्वागत किया।
यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया
पहले दिन एयरपोर्ट पर जो भी यात्री यात्रा के लिए पहुंचे उनमें काफी उत्साह देखा गया। यात्रियों ने इस पल को अपने मोबाइल फोन में कैद करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करने में भी देरी नहीं लगाई। पहले दिन लखनऊ से अलीगढ़ एयरपोर्ट आने वाली फ्लाइट के अंदर सफर करने वालों में से शेखर सराफ समूह के एमडी सुमित सराफ, सामाजिक संगठन के अध्यक्ष संजय माहेश्वरी, अखिल माहेश्वरी, कमल गर्ग, डॉ. कंचन, अशोक कुमार सिंह, शीतल, त्रिमल सिंह शामिल थे।
इसके साथ ही पहले दिन अलीगढ़ से लखनऊ एयरपोर्ट जाने वाली फ्लाइट के अंदर बीडीके समूह के निदेशक विशाल गर्ग, विमान का संचालन कर रहे बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड (फ्लाईबिग) के सीएमडी कैप्टन संजय मंडाविया, छर्रा विधायक ठा. रवेंद्र पाल सिंह उनके पुत्र अनूप प्रताप सिंह, एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह, लोकेश गर्ग, प्रवीण गर्ग, मनीष गर्ग, पूर्व ब्लॉक प्रमुख तेजवीर सिंह, डॉ. अनीस हैदर आदि शामिल थे।

अलीगढ़ से लखनऊ के लिए जाने वाली पहली फ्लाइट को जनप्रतिनिधियों व फ्लाईबिग कंपनी के पदाधिकारियों ने गुलाबी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही अलीगढ़ एयरपोर्ट का पहला फूड आउटलेट कुंजीलाल दालसेव का खुला है। संस्थापक मुदित गोयल की ओर से अलीगढ़ एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट से जाने वाले सभी यात्रियों को सोनपापड़ी व दालसेव का पैक बांटा गया।
अलीगढ़ से मुरादाबाद के लिए भी फ्लाइट हो सकती है चालू
फिलहाल अलीगढ़ से कानपुर एयरपोर्ट तक के लिए भी 19 सीटर वाले विमान को चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही 1 मई से अलीगढ़ से मुरादाबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू हो सकती है। जल्द ही उड़ान का संचालन तय होने की संभावना है। फ्लाई बिग एवियशन कंपनी ने 2 महीने के अंदर कानपुर से पहले चरण में अलीगढ़ और मुरादाबाद के लिए फ्लाइट शुरू करने की तैयारी कर ली है। कंपनी से जुड़े अफसर के अनुसार कंपनी को एयरलाइंस सर्विस शुरू करने के लिए पहले से ही मंज़ूरी मिल चुकी है। कानपुर से मुरादाबाद और कानपुर से अलीगढ़ के लिए रूट को तय किया जा चुका है। बाकी बची औपचारिकताओं को भी पूरा करने के प्रयास जारी हैं।
एयरपोर्ट पर कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था
Aligarh Airport से पहली उड़ान वाले दिन एयरपोर्ट के बाहर, गेट अथवा अंदर भी भारी संख्या में एसएसबी के जवान ड्यूटी पर तैनात रहे। एयरपोर्ट के अंदर बिना जांच पड़ताल वा बिना पहचान पत्र के किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं थी। एयरपोर्ट से जाने वाले अथवा एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों और आमंत्रित अतिथियों की सूची पहले से ही तैयार कर ली गई थी। सूची में नाम चेक किए जाने के बाद ही यात्रियों को आने जाने की अनुमति दी गई।
अलीगढ़ से चित्रकूट, अयोध्या, आज़मगढ़ व कानपुर के लिए भी जल्द शुरू होंगी उड़ाने
संजय मंडाविया जो कि Aligarh Airport से हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी फ्लाई बिग के सीएमडी हैं, उन्होंने यह बताया है कि जल्द ही अलीगढ़ एयरपोर्ट से कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या और आजमगढ़ के लिए भी फ्लाइट की सुविधा शुरू की जाएंगी। उन्होंने यह बताया कि अभी एक सप्ताह में केवल दो दिन के लिए ही फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अगले माह में सुविधा को हफ्ते में 5 दिन तक के लिए कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगले एक माह तक अलीगढ़ से लखनऊ सफर करने वाले यात्रियों से केवल ₹1348 का किराया ही लिया जाएगा। यात्रियों के लिए कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट के अलावा अन्य वेबसाइट पर भी टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

छोटे विमान होने के कारण छत से टकराता है सिर
सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि विमान छोटा है। इसमें खड़े होने के समय विमान की छत से कर टकराता है जिसकी वजह से अंदर या बाहर आने जाने के लिए थोड़ा झुक के ही चलना पड़ता है। इस विमान की गति भी थोड़ी धीमी है और यह विमान नीची उड़ान भरता है। इसके अंदर शौचालय की सुविधा भी नहीं है। खिड़की से बाहर देखने पर शहर व गांव नजर आते हैं। कंपनी द्वारा लखनऊ से अलीगढ़ मात्र 45 मिनट में सफर करने का दावा किया गया था। लेकिन अलीगढ़ से लखनऊ सड़क द्वारा 5 से 6 घंटे मैं पूरा होने वाला सफर हवाई यात्रा द्वारा भी 5 घंटे में पूरा हुआ।
Aligarh Airport से लखनऊ के लिए फ्लाइट दोपहर 3:25 पर जानी थी। फ्लाइट से जाने वाले यात्री 12:00 बजे एयरपोर्ट पहुंच गए थे। लेकिन फ्लाइट अपने आधारित समय से 2 घंटे देरी से शाम 5:21 पर रवाना हुई।
और पढ़ें:-
- Aligarh News: एआरएम कार्यालय में तबदील हुआ गांधी पार्क बस अड्डा, दूसरे कार्यालयों को शुरू करने की चल रही तैयारी
- Aligarh News: जनपद में बनेगा नया थाना गोरई, इगलास से 111 गांव होंगे इसमें शामिल, नोटिफिकेशन जारी
- Aligarh News: अलीगढ़ में अंग्रेजों के ज़माने की है यह कोठी, दूरधारा से देखने आते हैं लोग, ऐतिहासिक वस्तुएं हैं संग्रहित