Aligarh News: Aligarh राज्य परिवहन प्राधिकरण की मुहर लगने के बाद अलीगढ़ परिक्षेत्र के किराया वृद्धि के प्रस्ताव पर 7 फरवरी की मध्य रात्रि 12 बजे से सभी रोडवेज बसों में किराये में वृद्धि कर दी गई है। अब हर यात्री को नयी दरों के हिसाब से किराया देना होगा। 8 फरवरी को बसों में सफर करने वाले यात्रियों एवं परिचालकों के बीच किराया बढ़ने की वजह से कहासुनी भी हुई।
अलीगढ़ महानगर में गांधीपार्क बस स्टैंड की वजह से काफी जाम लग जाता था तो इस वजह से इस बस स्टैंड को पुलिस-प्रशासन से बंद करा दिया गया है। तो अब जो भी रोडवेज बसें गांधीपार्क बस स्टैंड से चलती थी, उनका संचालन मसूदाबाद व सारसौल सैटेलाइट बस स्टैंड से करा दिया गया है। अब इसके चलते जो यात्री गांधीपार्क बस स्टैंड से सफर करते थे उनको समूदाबाद और सारसौल बस स्टैंड तक की दौड़ लगानी पड़ रही है। इस सबके साथ ही किराया भी बढ़ा दिया गया है और नए किराए दरों की मशीनों में फीडिंग भी शुरू हो गई है।
राज्य परिवहन प्राधिकरण की अलीगढ़ परिक्षेत्र के किराया वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद 7 फरवरी की मध्य रात्रि 12 बजे से सभी रोडवेज बसों में किराये में वृद्धि की गई है। अब सभी यात्रियों को नई किराए दरों के हिसाब से किराया देना होगा। 8 फरवरी को किराया बढ़ाने के बाद बसों में सफर करने वाले यात्रियों एवं परिचालकों के बीच कहासुनी भी हुई क्योंकि ज़्यादातर यात्रियों को किराए में हुई वृद्धि का पता ही नहीं था। जब यात्रियों को परिचालकों द्वारा यह बताया गया कि गांधीपार्क बस स्टैंड के बंद होने से और किलोमीटर बढ़ जाने से किराया बढ़ा दिया गया गया है, तब कहीं मामला शांत हो सका।
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि अलीगढ़ परिक्षेत्र की सभी बसों केकरा है मैं तो वृद्धि हुई ही है, इसके साथ ही दूसरे डिपो की बसों में भी किराया वृद्धि करी गई है। सभी टिकट काटने वाली मशीनों में भी नया किराया फीड कर के अपडेट किया गया है।
Aligarh News : नया बस स्टैंड के लिए जमीन की करी गई मांग
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि करीब 18 एकड़ सरकारी जमीन की, जीटी रोड हाईवे पर बौनेर से लेकर खेरेश्वर चौराहे तक के बीच में, सड़क के किनारे, प्रशासन से मांग करी गई है। जैसे ही नए बस स्टैंड के लिए ज़मीन की उपलब्धि हो जाएगी, वैसे ही निगम मुख्यालय को बस स्टैंड निर्माण की मंजूरी व बजट के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
गांधीपार्क बस स्टैंड से बसों के किलोमीटर व किराये में इस प्रकार हुई वृद्धि
मार्ग बस स्टैंड पहले किमी संशोधित किमी पहले किराया संशोधित किराया
- अलीगढ़- आगरा, मसूदाबाद 91, 94, 131, 135
- अलीगढ़- एटा, सारसौल सैटेलाइट, 71, 81, 103, 116
- अलीगढ़- कासगंज, सारसौल सैटेलाइट, 71, 81, 103,116
- अलीगढ़- गभाना -दिल्ली, सारसौल सैटेलाइट, 22, 25, 32, 36
- अलीगढ़- गभाना- मेरठ, मसूदाबाद, 22, 27, 32, 38
(नोट : किराया सभी रोडवेज की साधारण बस सेवा)
और पढ़ें:- Aligarh News: जनपद में बनेगा नया थाना गोरई, इगलास से 111 गांव होंगे इसमें शामिल, नोटिफिकेशन जारी