Railofy App: रेल यात्रा के दौरान खाने पीने का अपना अलग मजा है। और अक्सर देखा जाता है कि रेलवे यात्रियों की सबसे बड़ी शिकायत या तो रेल के डिब्बे के शौचालय को लेकर होती है या पैंट्री कर के खाने की होती है। इसकी बड़ी वजह यही है की पैंटी कर में खाने की गुणवत्ता अक्सर खराब रहती है। हालांकि पहले के सालों के मुकाबले रेल के खाने की क्वालिटी में सुधार हुआ है लेकिन अभी जैसा सुधार होना चाहिए वैसा नहीं है। लेकिन अब इस समस्या का एक बड़ा समाधान आ चुका है।
अगर आप भी रेलवे यात्रा करते हैं तो आपको अब पता होना चाहिए कि आप अपने ट्रेन के डिब्बे के अंदर बैठे हुए ही शीर्ष रेस्टोरेंट जैसे कि हल्दीराम, मोती महल आदि से खाना मंगा सकते हैं। भारतीय रेल सेवा ने इसके लिए एक अलग ऐप (App) लॉन्च कि है जिसका नाम (Railofy) है। आई आपको बताते हैं कि इस ऐप की मदद से आप किस तरह से गुणवत्तापूर्ण ताज़ा और स्वादिष्ट खाना ऑर्डर कर सकते हैं।
Railofy ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड करें
ट्रेन के अंदर खाना मंगाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर ‘Railofy’ ऐप को डाउनलोड कर के रखें। इस ऐप को आप अपने एंड्रॉयड फोन के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर भी उपलब्ध है, वहां से भी आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप ट्रेन के अंदर अपनी सीट पर बैठे हुए ही हल्दीराम और अन्य दूसरे शीर्ष रेस्टोरेंट से अपना मनपसंद स्वादिष्ट भोजन मंगा सकते हैं।
आप ऐप में दिए गए अलग-अलग रेस्टोरेंट की मेनू देख सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार वेज, नॉनवेज खाना जैसे की वेज थली,चिकन, नाश्ता, बिरयानी चाइनीस, साउथ इंडियन आदि जो भी खाना रेस्टोरेंटस की मेनू में उपलब्ध हो मंगा सकते हैं। ऑफिस अप की मदद से खानों की विस्तृत श्रृंखला को बड़े आराम से वाजिब कीमत पर मंगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
- Rashmika Mandanna Net Worth: Rashmika Mandanna Income, Home, Cars, Award, Boyfriend
- Vivek Bindra Net Worth: कितनी और कैसे कमाई करते हैं विवेक बिंद्रा
- Beauty Khan Net Worth: छोटी सी उम्र से ही यह सोशल मीडिया से बनी करोड़पति, कमा रही है हर महीने इतने
Railofy App से आर्डर इस तरह करें
जब आप Railofy ऐप को खोलेंगे तो यह आपसे खाने को डिलीवर करने के लिए सबसे पहले आपके स्टेशन का नाम पूछेगा। आप जिस ट्रेन से सफर कर रहे हैं उसके रूट में आने वाले किसी स्टेशन को सलेक्ट कर सकते हैं जो के अभी तक नहीं आया हो। इसके बाद आपके सामने अलग-अलग रेस्टोरेंट के ऑप्शंस के साथ उन रेस्टोरेंट के विभिन्न व्यंजनों की विस्तृत श्रृंखला का मेनू आ जाएगा। फिर आप अपनी पसंद का गाना किसी भी रेस्टोरेंट की मेनू से चुन सकते हैं और उसे बुक कर सकते हैं। खाना चुनने के बाद आपको अपना नाम मोबाइल नंबर, पीएनआर नंबर, ईमेल आईडी, आदि जानकारी भरनी होगी। इन सब के बाद अंत में आपको पेमेंट करने का विकल्प दिया जाएगा। पेमेंट करने के तुरंत बाद ही आपको कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।
इसके बाद जब आप उस स्टेशन पर पहुंचेंगे जो स्टेशन आपने खाने की डिलीवरी के लिए चुना था, तो आपके दिए गए बोगी नंबर में उसे खाने को डिलीवर कर दिया जाएगा।
RAILOFY के Whatsapp चैटबॉट से ऐसे बुक करें अपना ऑर्डर
- RAILOFY में बुकिंग करने के लिए सबसे पहले +91 74411111266 नंबर को सेव कर लें।
- अब फूड ऑर्डर के लिए इस नंबर पर आपको Hi लिखकर सेंड करना होगा।
- अब आप अपनी भाषा को सेलेक्ट कर लें।
- नेक्स्ट स्टेप में आपको अपना PNR नंबर और नाम दर्ज करना होगा।
- अब आपको उस स्टेशन का नाम सेलेक्ट करना होगा जहां आप डिलीवरी चाहते हैं।
- अब आपको वहां के रेस्टोरेंट की लिस्ट दिख जाएगी जिसके बाद मेनू से आप खाना सेलेक्ट करके ऑर्डर कर सकते हैं।
- ऑर्डर प्लेस करने के बाद आपको उस स्टेशन पर आर्डर डिलीवर हो जाएगा।