NDA 1 Result Date: Union Public Service Commission (UPSC) के द्वारा ली जाने वाली परीक्षा National Defence Academy (NDA) 1 का रिज़ल्ट उनकी ऑफिशल वेबसाइट पर अभी तक नहीं आया है। जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा को दे चूके हैं वो रिज़ल्ट के आने के बाद अपना रिज़ल्ट UPSC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि मई 2024 में UPSC अयोग के द्वारा NDA 1 Result Date जारी कर दी जायेगी। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को दे चूके हैं वे सभी अपना रिज़ल्ट ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
NDA का एग्ज़ाम एक साल में दो बार कराया जाता हैं। UPSC के ज़रिए निकाले गए कैलेंडर के मुताबिक यह परीक्षा एक बार अप्रैल में ली जाति है और दूसरी बार सितंबर में ली जाति हैं। लेकिन प्रत्येक वर्ष एग्ज़ाम के इन महीनों में UPSC दुआरा बदलाव भी हो सकता है जिसका पता UPSC के ज़रिए प्रत्येक वर्ष में निकाले गए कैलेंडर द्वारा चल पाता है।
इस परीक्षा को पास कर लेने के बाद उम्मीदवारों को केंद्रीय सरकार (Central Government) के सेना (Army), नौसेना (Navy) और वायुसेना ( Air Force) विंग में प्रवेश करने का मौका मिलता है। इस नौकरी में आपको भारत की हिफाज़त करने का मौका मिलता है और आपके माता-पिता का नाम भी रोशन होता है।
जो भी विद्यार्थी कक्षा 12th पास कर चुके हैं या जो भी कक्षा 12th के बराबर की कोई डिग्री प्राप्त कर चुके हैं, वह सभी NDA की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो भी विद्यार्थी 11th क्लास में हैं वो इसकी परीक्षा को नहीं दे सकते। इस परीक्षा के लिए 12th पास करने के बाद ही आवेदन किया जाता है। आईएस परीक्षा में नाकारात्मक नम्बर 1/3 होते हैं। इसलिए सभी विद्यार्थीयों को इस परीक्षा के लिए काफी मेहनत से और अच्छे से तैयारी करनी चाहिए और बहुत ही ध्यान से पढ़ना चाहीए।
इस परीक्षा के अंदर गणित का पेपर 300 नंबर का होता है और एप्टीट्यूड का पेपर 600 नंबर का होता है। इन दोंनों पेरो के नंबर मिलाकर यह परीक्षा टोटल 900 नंबर की होती है। प्रत्येक गलत जवाब देने पर नाकारात्मक नम्बर काटे जाते हैं। इसलिए आपको इस परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर देनी चाहीए और बहुत ही ध्यान से और अच्छी तरीके से करनी चाहीए जिसकी वजह से आप इस परीक्षा को आसनी से पास कर सकें।
NDA 1 Result Date 2024
21अप्रैल 2024 को कराई गई NDA 1 की परीक्षा जो की UPSC के ज़रिए कराई गयी थी, उसका रिजल्ट अभी तक ऑनलाइन नहीं आया है। हालाँकि यह सुनने में आया है के NDA 1 Result Date को ऑफिशल वेबसाइट पर May 2024 (Expected) में जारी कर दिया जाएगा। जन्म विद्यार्थियों ने भी इस परीक्षा को दिया था, वो सभी अपना रिजल्ट UPSC कि ऑफिशल वेबसाइट जारी कर दिए जाने के बाद बहुत ही आसानी है से चेक कर सकते हैं।
यह परीक्षा एक दिन (One Day Exam) वाली परीक्षा होती है, जिसकी तैयारी बहुत ही अच्छे से और ध्यान देकर करनी होती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए लगातार मेहनत करने की ज़रूरत होती है। तभी विद्यार्थी इस परीक्षा में सफलता हसिल कर सकते हैं।
How to Check NDA 1 Date :-
NDA 1 Result ko देखेंने के लिए Union Public Service Commission की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर निम्नलिखित तरीके को फॉलो करके देखा जा सकता है।
Step1:- सबसे पहले आपको UPSC की ऑफिशल वेबसाइट पर जना है,
Step2:- इसके बाद आपको NDA 1 Result 2024 के Link पर क्लिक करना है,
Step3:- अब आपको आपकी स्क्रीन पर एक PDF है लिंक नजर आएगा,
Step4:- अब आप इस PDF को डाउनलोड कर ले और अपना रोल नंबर या नाम डालकर चेक करें,
Step6:- अगर आप परीक्षा में पास हो गए होंगे तो सर्च करते वक़्त रोल नम्बर डालने पर आपका रोल नम्बर हाइलाइट हो जाएगा।
ऊपर दिये गए तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप अपना रिजल्ट बहुत ही आसनी से ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं। इस परीक्षा में पास होने के बाद विद्यार्थीयों को NDA 2 परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहीए, इसके बाद सही टाइम पर फॉर्म भरकर NDA 2 कि परीक्षा देनी चाहीए।
इस परीक्षा में पास होने के बाद विद्यार्थीयों को भारत सरकार की अलग अलग विभागों में नौकरी करने के मौके का फायदा उठना चाहीए। इस परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी के लिए UPSC कि ऑफिशल वेबसाइट के इस लिंक (upsc.gov.in) पर क्लिक कीजिए या फिर PDF नोटिफिकेशन की लिंक पर क्लिक कीजिए।
UPSC Annual Calender 2024-2025
UPSC के जरीए प्रत्येक वर्ष मैं एक कैलेंडर जारी किया जता है। जिसके जरीए सभी विद्यार्थीयों को उस पूरे साल साल की परीक्षाओं के बारे में सभी जानकारी प्रदान की जाति है। इस कैलेंडर के द्वारा विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी बहुत ही अच्छे से और आसनी से कर सकते हैं। UPSC के साल 2024-2025 का कैलेंडर के लिए इस PDF लिंक पर क्लिक कीजिए।
NDA Question Paper PDF 2024
UPSC के जरीए कराई जाने वाली NDA परीक्षा के पेपर का PDF Link नीचे दिया गया है। जिसके जरीये विद्यार्थी इस पेपर को देखकर फ्यूचर में होने वाली परीक्षा की तैयारी बहुत ही अच्छे से कर सकते हैं। इस कैलेंडर की वजह से आपको तैयारी करने में आसनी होगी और बहुत ही आसनी से पेपर पास कर सकेंगे।
जो भी विद्यार्थी फ्यूचर में NDA कि परीक्षा देने की सोच रहे हैं, तो उन्हें चाहिए के पुराने सवालों( Previous year Paper) को देखकर और पढ़ कर अच्छे से समझकर अपनी परीक्षा की तैयारी करें। पुराने प्रश्नों से यह पता चलता है की किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं, और आपको अपनी परीक्षा की तैयारी पुराने पेपरों के मुताबिक ही करनी चाहीए। इस परीक्षा में पुराने सवालों ( Previous year Paper) और सिलेबस (Syllabus) का विशेष महत्व होता है। आपको पुराने पेपर और पुराने सिलेबस से तैयारी करनी चाहीए जिसकी वजह से आपको परीक्षा पास करने में आसनी होगी।
हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छे से समझ आई होगी अगर अच्छे से समझ आई है तो हमें कमेंट करके बताना ना भूले और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकी अगर वे भी इस परीक्षा को दे चूके हैं तो अपना रिजल्ट के बरे में जान सकें और भी ऐसी लाटेस्ट अपडेट सबसे पहले जनने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Group को फॉलो करें।
और पढ़ें:-
- IGNOU MBA Admission 2024, Fees, Eligibility, Registration के बारे में जानिये सारी जानकारी
- CAIIB Exam Date 2024, Syllabus, Registration Fees, से जुड़ी सारी जानकारी सभी आपको देंगे।
- Civil Services Exam Results 2023, जारी हुआ फाइनल रिज़ल्ट, अपना रिजल्ट आप तुरएंट देखें।
- Gujarat Board 10th Result 2024, ऐसे देख सकते हैं अपना रिज़ल्ट!