Jio New Plan 2024: कुछ समय पहले ही जब से Jio, Airtel और Vi टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं, तब से लोग अपने लिए सस्ते से सस्ता प्लान और किफायती प्लान खोजने की कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन प्लान महंगे करने के साथ में यह कंपनियां खामोशी से बिना किसी एडवर्टाइजमेंट के नए-नए प्लान और भी ला रही हैं ताकि ग्राहक प्लान महंगा होने की वजह से नाराज़ होकर दूसरी टेलीकॉम कंपनी पर स्विच ना कर बैठें।
हाल ही में खामोशी से Jio ने अपना एक नया 198 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जिन्हें रोजाना ढेर सारा 5G डाटा इस्तेमाल के लिए चाहिए होता है।
Jio New Plan 2024, ₹198 के नए प्रीपेड प्लान के फायदे
जिओनी खामोशी से हाल ही में अपना ₹198 का Jio New Plan 2024 लॉन्च किया है। इस प्रिपेयर्ड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी और साथ में रोज़ाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी और इसके साथ ही रोज़ाना 2GB 5G डाटा भी इस्तेमाल के लिए मिलेगा। हालांकि इस प्लान को चुने से पहले ग्राहकों को यह ध्यान रखना होगा कि इस प्लान की वैलिडिटी जिओ ने 14 दिनों की रखी है।
यह प्लान उन लोगों के लिए ज़्यादा फायदेमंद है जिनको काम वैलिडिटी के साथ-साथ रोज़ाना ज़्यादा 5G डाटा इस्तेमाल के लिए चाहिए होता है।
और पढ़ें:- BSNL 5G: BSNL ने 15000 से अधिक 4G साइट्स निर्माण करी, 5G सेवाओं के लॉन्च की हो रही तैयारी
इसके अलावा Jio के पास में ₹199 का प्रीपेड प्लान भी है जिसमें वह 18 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करते हैं। इस प्लान के अंदर ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए दिया जाता है और साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज़ाना 100 एसएमएस के फायदे मिलते हैं। इसके साथ ही इस प्लान में Jio Cinema, Jio Tv और Jio Cloud कभी एक्सेस मिलता है। हालांकि आपको बता दें कि Jio Cinema एक्सेस में Jio Cinema Premium शामिल नहीं है।
Jio के ₹198 और ₹199 प्रीपेड प्लांस में अंतर केवल एक रुपए का है लेकिन सर्विस वैलिडिटी और डेली डाटा के हिसाब से फायदे काफी अलग हैं। इन प्लांट्स के अलावा अगर कोई व्यक्ति ज़्यादा डेली डाटा के साथ साथ ज़्यादा वैलिडिटी भी चाहता है, तो 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान Jio की ओर से उपलब्ध है। यह प्लान ₹1029 की कीमत में उपलब्ध है। इस प्लान में रोजाना 2GB 5G डाटा इस्तेमाल के लिए दिया जाता है, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है और रोज़ाना के 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान में Amazon Prime Video Mobile Edition का एक्सेस भी दिया जाता है जो Jio के बहुत ही कम प्लान्स में मिलता है।
और पढ़ें:- Samsung Galaxy S24 FE जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 6.7 inch 120Hz Super Amoled डिस्प्ले और 4565mAh बैटरी