Flipkart Big Billion Days 2024: फ्लिपकार्ट की बिग बिलीयन डे सेल उनके द्वारा आयोजित करी जाने वाली पूरे साल की सबसे बड़ी शॉपिंग फेस्टिवल सेल होती है। भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइटों में से एक Flipkart की इस महा सेल में लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, एयर कंडीशनर टीवी और अन्य बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज और अन्य कैटिगरी के प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट-डील्स देखने को मिलती हैं। भारत के सभी लोग इस माह सेल का हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं।
बहुत से लोग साल भर का अपना बजट बनाकर स्पेशली इस सेल में ही बड़ी बड़ी शॉपिंग करते हैं क्योंकि बहुत से प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट देखने को मिलते हैं। जैसे कि हर साल Flipkart Big Billion Sale सितंबर के आखिरी अक्टूबर के पहले हफ्ते में होती है, वैसे ही इस साल में भी Flipkart Big Billion Days 2024 Sale सितंबर के आखिरी या अक्टूबर के पहले हफ्ते में होने की उम्मीद है।
हालांकि फ्लिपकार्ट की तरफ से उनकी इस सेल की कोई भी आधिकारिक जानकारी आने से पहले ही Flipkart Big Billion Days 2024 Sale की तारीख लीक हो गई है।
Flipkart Big Billion Days 2024 Sale Leaked Date
Flipkart Big Billion Days 2024 Sale की सटीक तारीख Google सर्च लिस्टिंग में हाल ही में लिखे हुई थी जिससे कि यह पता चलता है कि इसी महीने 29 सितंबर को फ्लिपकार्ट की बिग बिलीयन डे सेल शुरू करी जाएगी। लेकिन जैसा की हर बार की तरह पहले दिन की सेल केवल Flipkart Plus मेंबर्स के लिए ही होती है और उसके दूसरे दिन से आम जनता के लिए भी खोल दी जाती है इस तरह इस बार भी 29 सितंबर को केवल Flipkart Plus मेंबर्स को सेल का एक्सेस मिलेगा और एक दिन बाद 30 सितंबर से सेल आम जनता के लिए भी शुरू कर दी जाएगी।
Flipkart Big Billion Days 2024 सेल हर बार की तरह 7 दिन या उससे अधिक की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। गूगल पर लिखी हुई पेज लिस्टिंग में लिखा हुआ है कि “प्लस मेंबर्स के लिए बिग बिलीयन डे साले 29 सितंबर 2024 से शुरू होने वाली है। फ्लिपकार्ट पर बेस्ट डील्स और डिस्काउंट्स पायें”।
और पढ़ें:- BSNL 5G: BSNL ने 15000 से अधिक 4G साइट्स निर्माण करी, 5G सेवाओं के लॉन्च की हो रही तैयारी
पिछले साल की बात करें तो Flipkart Big Billion Days Sale 8 अक्टूबर को शुरू करी गई थी जिसमें प्लस मेंबर्स को ही सेल का एक्सेस दे दिया गया था। उसके बाद 9 अक्टूबर से साले को आम जनता के लिए भी लाइव कर दिया गया था और यह सेल 15 अक्टूबर तक चली थी। फ्लिपकार्ट की इस सेल के अंदर लैपटॉप, मोबाइल, टीवी, फ्रिज, फैशन, ब्यूटी, लाइफस्टाइल, ऑडियो, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य कई प्रकार की कैटेगरी के प्रोडक्ट्स की लंबी रेंज पर फ्लिपकार्ट द्वारा 80% तक की छूट का दावा किया गया था।
Present Days Sale On Flipkart
अभी के समय फ्लिपकार्ट के ऊपर उनकी Big Bachat Sale लाइव है। यह साले 29 अगस्त 2024 को शुरू करी गई थी और आज 5 सितंबर को इसका आखिरी दिन है। पहले से ही दिए गए डिस्काउंट और डील्स के अलावा ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी 5% तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा No-Cost EMI का ऑप्शन भी मौजूद है। यदि कोई शख्स एक बार में भुगतान नहीं करना चाहता और प्रोडक्ट को EMI पर लेना चाहता है तो उसके लिए No-Cost EMI के ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।
और पढ़ें:- Jio New Plan 2024, केवल Rs 198 में अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डाटा डेली मिलेगा