Civil Services Exam Results 2023: UPSC के द्वारा जारी कर दिया गया है। जिस भी उम्मीदवार (Candidates) जिस ने 2023 में इंटरव्यू दिया था, अब UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट से आप अपना रिजल्ट बहुत ही आसनी से सर्च करके देख सकते हैं। UPSC के द्वारा 16 अप्रैल 2024 को 2023 का रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है। आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन जाकर देख सकते हैं।
UPSC कि प्रारंभिक परीक्षा 16 जून 2024 में होनी है। अभी आपके पास तकरीबन 2 महीने हैं एक्जाम की तैयारी करने के लिए जिसमे आप लोगों बहुत अच्छे से अपने एक्जाम की तैयारी कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होना चाहते हैं उन्हें अपनी तैयारी सही तरीके और मेहनत के साथ करनी होगी। तभी आप आईएस परीक्षा को पास कर पाएंगे।
UPSC Civil Services Exam Results 2023 का टॉपर आदित्य श्रीवतास्तव है जिसने इस एक्जाम को पास करके और टॉपर बनकर भारत की सबसे अच्छी सरकारी जॉब हसिल की है, अपनी मेहनत से और अपने बल पर उसे यह सरकारी नौकरी मिली है और उसे भारत के विकास के लिए काम करने का मौका भी मिला है। Civil Services Exam को पास कर के IAS Officer बनना हर उम्मीदवार का सपना होता है। लेकिन इस सपने को पुरा करने के लिए बहुत ज़्यादा मेहनत और (practice) की ज़रूरत पढ़ती है जिसकी वजह से बहुत से उम्मीदवार इसे कर नहीं पाते। अगर आप भी अपने इस सपने को पुरा करना चाहते हैं तो आपको भी काफी मेहनत और (practice) की ज़रूरत है।
कई सारी कोचिंग संस्थाओं में बच्चे Mentorship लेकर कर इस परीक्षा की तैयारी करते हैं। इस परीक्षा को आप ग्रेजुएशन पास करने के बाद ही दे सकते हैं। ग्रेजुएशन से पहले यह परीक्षा नहीं दी जा सकती।
जो भी बच्चे इस परीक्षा को पास करने की सोच रहे हैं उन्हें ये परीक्षा पास करने के लिए एकाग्रता (Concentration) के साथ इस परीक्षा की तैयारी करना ज़रूरी है। क्योंकी यह परीक्षा तीन स्टेप मैं पुरी की जाति है जिसके लिए आपको तीन बर परीक्षा देनी पड़ती है। इस परीक्षा में पास होने के लिए सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) देनी होता है जिसमें आपको दो पेपर मिलते हैं, (General Studies and CSAT) होते हैं। इन दोंनो पेपरों को पास करने के बाद आपको मैन्स (Mains) परीक्षा पास करनी पड़ती है। और इन परीक्षाओं के बाद इंटरव्यू (Interview) भी लिया जता है।
परीक्षाएं और इंटरव्यू पास करने के बाद ही फाइनल रिजल्ट आपके सामने आता है। अगर किसी भी परीक्षा में कोई भी उम्मीदवार( Candidates) फैल हो जाए तो उसे दोबरा प्रारंभिक परीक्षा देनी पड़ती है। आपके लिए बेहतर है की आप अपनी परीक्षा की तैयारी काफी अच्छे से करें।
How to Check Civil Services Exam Results 2023?
Civil Services Exam Results 2023 UPSC को आप UPSC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर निम्नलिखित प्रक्रियाओं (Process) के द्वारा देख सकते हैं। प्रोसेस कंपलीट करने के बाद आपका रिज़ल्ट आपके सामने आ जाएगा।
Step1: सबसे पहले आपको UPSC कि ऑफिशल वेबसाइट (upsconline.nic.in) पर विजिट करें।
Step 2: अब आपको यहां पर Civil Services Exam Final Results 2023 के Option पर क्लिक करना है।
Step 3: और अब आपके सामने एक PDF खुलकर आ जाएगा जिसमें आप अपना नाम और रोल नंबर भी देख सकते हैं।
जैसे हमने आपको ऊपर बताया है, आप ऐसे ही स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें तो आपका रिजल्ट बहुत ही आसनी से आपके सामने आ जाएगा। यह परीक्षा समय और अर्थ से देने वाली परीक्षा है, यह परीक्षा बहुत ज़्यादा समय (Time), मेहनत, (practice) और धैर्य (patience) के साथ देने वाली परीक्षा है। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक जो भी विद्यार्थी पास कर लेता है उसको पुरी भारत में उच्च स्तर पर (High Level) कि सरकारी नौकरी मिलती हैं।
आईएस परीक्षा को पास करने वाली विद्यार्थीयों को Indian Administrative Service (IAS), Indian Foreign Service (IFS), Indian Revenue Service (IRS), नौकरी दी जाति हैं। जिसके जरिए ऑफीसर्स (Officers) भारत सरकार की तरफ से विदेशों में भी काम करते हैं।
UPSC Civil Services Exam 2023 Topper’s List
Civil Services Exam Results 2023 की टॉपर लिस्ट को जारी कर दिया गया है। इस लिस्ट को आप UPSC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं। इन टॉपरो के द्वारा बताया गई रणनीति (Strategy) को फॉलो करने से आपको अपनी आगे की परीक्षाओं को पास करने में काफी सहायता मिलेगी। इन्हें फॉलो करके आप और भी अच्छी तैयारी कर सकते हैं। इन टॉपरो की रणनीति आपको परीक्षा पास करने में मदद करेेगी।
आईएस साल 2023 मैं All India Rank 1 लाने वाले का नाम आदित्य श्रीवतास्तव हैं। इसी तरह के और भी टॉपरों की जानकारी प्राप्त करने लिए दिये गए (Topper’s List) लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको सभी टॉपर की लिस्ट मिल जायेगी ।
UPSC के द्वारा सिविल सर्विस परीक्षा का इंटरव्यू 2 जनवरी 2024 में स्टार्ट किया गया था और इसके बाद 16 फरवरी 2024 तक खतम हो गया था। फिर उसके बाद 16 अप्रैल 2024 मैं इसका फाइनली रिज़ल्ट आपके सामने आ चुका है। लाखों की तादाद में विद्यार्थी यह परीक्षा देते हैं, लेकिन इस परीक्षा में कम से कम 800 -1000 तक हि विद्यार्थी पास होते हैं और वह इसकी तीनों परीक्षाएं पास करके इसके फाइनल रिजल्ट में अपना नाम दर्ज (Enter) करते हैं। ये परीक्षा बहुत डिफईकल्ट होती है इसके लिए आपको बहुत ही अच्छे से अपनी तैयारी करनी पड़ती है, और बहुत ज़्यादा मेहनत भी करनी पड़ती है, तभी आप इस परीक्षा को पास कर कर सकते हैं।
अगर आपको हमारे इस लेख मे दी गई जानकारी आपको पसंद आई है, तो कमेंट करें हमें जरुर बताएं और अपने दोस्तओ के साथ भी इसे शेयर करें।
और पढ़ें:-