CAIIB Exam Date 2024: Indian Institute Of Banking and Finance (IIBF) के द्वारा Chartered Associate of India Institute of Bankers (CAIIB) ने परीक्षा की तारीख (Date) घोषित कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं उन्हें चाहिए के वे Exam की तारीख को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते हैं। यह परीक्षा एक वर्ष में दो बर कराई जाति हैं जिसके द्वारा बैंकिंग संस्थानओ मैं जॉब करने वाले लोगों को पदोन्नति (Promotion) का भी मौका मिलता है। इस परीक्षा के माध्यम से बैंकिंग संस्थानओ में नौकरी करने वालों को फायद होता है।
CAIIB कि परीक्षा में पास करने वाले विद्यार्थीयों के अंदर बैकिंग क्षेत्र मैं उच्च स्तर ( High Level) विशेषज्ञता (Specialization) होती है। इस परीक्षा को वही विद्यार्थी दे सकते हैं, जिन्होने JAIIB की परीक्षा पास की हो। CAIIB की परीक्षा को भारत में बैंकिंग क्षेत्र में बहुत ज़्यादा सम्मान मिला है, क्योंकी इस परीक्षा को पास करने के बाद विद्यार्थी अपने केरियर (Career) में काफी अच्छी और जल्दी सफलता हसिल करते हैं, और पदोंत्रति (Promotion) करके अपना वेतन (Salary), भत्ता (Allowance) और भी काफी सुविधाओं में लाभ उठाते हैं। इस नौकरी से इन्हें काफी फायदा मिलता है।
CAIIB Exam Date 2024 को IIBF के ज़रिए शुरू कर दिया गया है। इसकी परीक्षा जुलाई 2024 में होगी, इस परीक्षा की तैयारी के लिए आपके पास अब ज़्यादा समय नहीं बचा है। इस परीक्षा की तैयारी वही उम्मीदवर कर सकते हैं जो JAIIB कि परीक्षा में पास हो चुके हैं। इस से वह अपनी नौकरी को और भी बेहतर बना सकते हैं और जिससे उनकी सैलेरी भी बढ़ेगी और इससे काफी फायदे भी मिलेंग और साथ ही और भी बहुत सी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जो भी विद्यार्थी JAIIB की परीक्षाओं पास कर चूके हैं, उन्हें CAIIB को परीक्षा ज़रुर देनी चाहीये। अगर आप JAIIB पास कर चूके हैं तो आपको ये मौका नहीं गवाना चाहीये। आप CAIIB एक्जाम जरुर दे कर इस सरकारी नौकरी का लाभ उठाएं।
CAIIB Exam kya hai?
CAIIB (Chartered Association of India Institute of Bankers) की परीक्षा Indian Institute of Banking and Finance (IIBF) द्वारा होती है। इस परीक्षा को 1 साल में दो बार कराया जता है। इस परीक्षा में पास होने के बाद विद्यार्थीयों को बैंकिंग क्षेत्र में अलग-अलग विभागों और उच्च पोस्ट पर काम करने का मौका दिया जता है। जिसकी वजह से उनकी सैलेरी में भी बढ़ोतरी होती है और जिससे उम्मीदवार के कौशल(Skills) मैं भी वृद्धि होती है। इसके साथ ही उनके बैंकिंग लाइन में जॉब करने से ज्ञान में भी विकास होता है। और भी बहुत सी सुविधाएं उन्हें दी जाति हैं। इस नौकरी में बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करने वालों को काफी फायदे मिलते हैं।
CAIIB Exam Syllabus 2024
CAIIB Exam Date 2024, IIBF के जरीये होने वाली परीक्षा में CAIIB कि परीक्षा बैंकिंग क्षेत्र में बेहतरीन नौकरीयों में से एक नौकरी है। इसके लिए कुशल (Skilled) और विशेषज्ञ व्यक्ति (Expert) की जरूरत होती है। इसको पास करने के लिए अच्छा खासा ज्ञान होना जरूरी है। CAIIB की परीक्षा के अंदर निम्नलिखित विषयों से संबंधित प्रश्नों को पूछा जाता है।
Compulsory Subjects:-
1.Advance Bank Management.
2. Bank Financial Management.
3. Advance Business and Financial Management.
4. Banking Regulations and Business Laws.
Elective Subjects:-
1.Rural Banking.
2. Human Resources Management.
3. Information Technology and Digital Banking .
4. Risk Management.
5. Central Banking.
ऊपर दिये गए सभी विषयों (Subjects) की परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार लोगो के कौशल और योगताओं के बारे में जांचा जाता है। इस परीक्षा मे पास होने के बाद उम्मीदवारो का CAIIB के ज़रिए चुनाव (Selection) किया जता है।
CAIIB Exam Date 2024
IIBF के जरीये होने वाली परीक्षा CAIIB की परीक्षा की तारीख (Date) को जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 7 जुलाई ,13 जुलाई, 14 जुलाई, 21 जुलाई 27 जुलाई 2024 मैं होगी। जो भी उम्मीदवार (Candidate) इस परीक्षा को देना चाहते हैं, वह तारीख देखकर और सभी तारीखों को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी अच्छे से करना शुरू सकते हैं।
इस परीक्षा में आपको पुरी तैयारी करने का मौका मिल रहा है, जससे आप इस परीक्षा को काफी आसनी से पास कर पाएंगे। IIBF CAIIB से सभी जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए यह PDF देखें। इस पीडीएफ में आपको सभी जानकारी मिल जायेंगी।
CAIIB Registration Fee 2024
आपको CAIIB का एक्जाम देने वाले विद्यार्थीयों को, JAIIB की परीक्षा में पास होने के बाद आवेदन के समय IIBF के द्वारा निर्धारित कि गयी रजिस्ट्रेशन फ़ीस देनी होगी। इसकी फ़ीस आप ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं। फ़ीस से जुड़ी सभी जानकारी निम्नलिखित हैं।
1st Attempt | ₹5000 |
2nd Attempt | ₹1300 |
3rd Attempt | ₹1300 |
4rth Attempt | ₹1300 |
5th Attempt | ₹1300 |
ऊपर दी गई फ़ीस रजिस्ट्रेशन करते समय जमा की जाएगी। इसके बाद ही विद्यार्थी इस परीक्षा को दे सकते हैं। अगर आपकी फ़ीस जमा नहीं है तो इस परीक्षा मैं शामिल नहीं हो सकते हैं। इस परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को बैंकिंग लाइन में जॉब करने का मौका मिलेगा। और इससे उनकी योग्यता (Ability) में विकास होगा, और भी बहुत सी सुविधाएं मीलेंगी। इससे जुड़ी और भी जानकारी के लिए इस CAIIB Exam Date 2024, क्लिक करें ।
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा है तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं और इस आर्टीकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें और भी इस तरह की जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को फॉलो करें। हमारे साथ लास्ट तक बने रहने के लिए आपका शुक्रिया।
और पढ़ें:-
Hello there, just became aware of your blog through Google, and found that it is truly informative.
I’m going to watch out for brussels. I’ll appreciate if you continue this in future.
Lots of people will be benefited from your writing. Cheers!
Lista escape room
Informative article, totally what I was looking for.