Ayodhya Ram Mandir Prasad: अयोध्या में राम मंदिर पुराण प्रतिष्ठा अभी तक हुई नहीं है कि दुनिया की सबसे दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट (Amazon) अमेजॉन की इंडियन वेबसाइट पर राम मंदिर के नाम पर नकली प्रसाद बेचा जा रहा था। इस पर व्यापार मंडल CAIT (Confederation Of All India Traders) कमर्शियल एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को शिकायत की थी। शिकायत दर्ज हो जाने के बाद कंज्यूमर सेक्रेटरी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे।
CCPA ने अमेजॉन इंडिया ई-कॉमर्स वेबसाइट को मिस लीडिंग के लिए नोटिस भेज दिया है। अब जाकर अमेजॉन की तरफ से लगातार आ रही इन शिकायत ऊपर बयान जारी हुआ है।
Ayodhya Ram Mandir Prasad: बिहारी ब्रदर्स ब्रांड के नाम से लड्डू का प्रसाद बेचा जा रहा था
अमेजॉन वेबसाइट के एक प्रवक्ता ने बयान दिया है कि हमें CCPA (Central Consumer Protection Authority) द्वारा यह सूचना मिली के अमेजॉन पर कुछ विक्रेताओं द्वारा भ्रामक उत्पाद बेचे जा रहे हैं जिसकी जांच पड़ताल की जानी है। फिलहाल हम अपनी नीतियों के अनुसार ऐसी कुछ लिस्टिंग जो अमेजॉन पर है उनके खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहे हैं। जिन लड़कों को अमेजॉन पर अयोध्या के राम मंदिर के प्रसाद के तौर पर भेजा जा रहा है उनके पैकेज पर लिखा है (रघुपति लड्डू प्रसाद)।
Ayodhya Ram Mandir Prasad: 7 दिन के अंदर अमेजॉन इंडिया से मांगा था जवाब
रिपोर्ट के अनुसार एक सरकारी बयान में कहा गया है कि CCPA ने अमेजॉन इंडिया को नोटिस जारी करके इस मामले में 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। अगर दिए गए वक्त में अमेजॉन इंडिया की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलता है तो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ CCPA द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। CCPA, के मुख्य आयुक्त रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में अयोध्या राम मंदिर प्रसाद नाम के तहत (amazon.in) पर मिठाइयों के बिक्री के संबंध में अमेजॉन सेलर सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड पर कार्रवाई शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें:-
- Rashmika Mandanna Net Worth: Rashmika Mandanna Income, Home, Cars, Award, Boyfriend
- Vivek Bindra Net Worth: कितनी और कैसे कमाई करते हैं विवेक बिंद्रा
CCPA मैं अपनी जांच में पाया है कि अमेजॉन इंडिया पर विभिन्न मिठाइयां खाद उत्पादन अयोध्या राम मंदिर प्रसाद होने का दावा करते हुए बेचे जा रहे हैं। कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेड्स (CAIT) ने अपनी रिपोर्ट में अमेजॉन इंडिया को कहा है कि वह अयोध्या राम मंदिर प्रसाद (Ayodhya Ram Mandir Prasad) की आड़ में उत्पादों की बिक्री से जुड़े व्यापारी गतिविधियों में शामिल है।